देहरादून। पटेलनगर पुलिस ने भूमि धोखाधडी में लिप्त 5 आरोपियों को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार ने किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर भू-माफियाओं के विरूद्ध बडी कार्रवाई करते हुए कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने आरोपी ताजदीन व उसके 4 अन्य सहायोगियों, जो भूमि धोखाधडी, मादक पदार्थों की तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधियो में लिप्त थे तथा तथा सभी आरोपियों के विरूद्ध कोतवाली पटेलनगर में गैंगस्टर एक्ट मुकदजा दर्ज किया गया था। जिन्हें महाराणा प्रताप गेट आईएसबीटी से गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी भूमि धोखाधडी, मादक पदार्थो की तस्करी व अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्त थे, जिनके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानो में कई मुकदमें पंजीकृत किये गये थे।
पकड़े गए आरोपियों में ताजदीन पुत्र सलीम अहमद निवासी मेहूँवाला माफी, मौ आरिफ पुत्र शब्बीर निवासी मेहूँवाला माफी, अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी, आबिद पुत्र अब्दुल अजीज निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी व मौ. आदिल पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम व पोस्ट मेहूँवाला माफी शामिल हैं।