मृतक के मोबाइल को भी लूट कर हुए फरार
देहरादून। प्रेम नगर थाना क्षेत्र में उसे वक्त सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति की हत्या कर शव को नदी के किनारे फेंक दिया । वही हत्या के बाद आरोपी मौके से मर्तक का मोबाइल भी लूटकर फरार हो गए। नदी के किनारे पड़े मिले शव की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो विभाग में भी हड़कंप मच गया आनंन-फानन में क्षेत्राधिकारि प्रेम नगर रीना राठौर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मृतक के शव का पंचायत नामा भर परीक्षण के लिए भिजवाया। रविवार को सेवर जब प्रेम नगर थाने की टेलीफोन घंटी बजी और सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव परवल में नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा है तो नींद में सोए प्रेम नगर थाना अध्यक्ष गिरीश नेगी आनंन-फानन थाना में पुलिस टीम के साथ मौके की तरफ दोड़े। वही प्रेम नगर थाना क्षेत्र में हुई हत्या की सूचना जब प्रेम नगर क्षेत्राधिकारी रीना राठौर को मिली तो वह भी मौके पर पहुंच गई और हत्या के मामले को लेकर आसपास के लोगों से बात कर जांच पड़ताल में जुट गई।दरअसल प्रेम नगर थाना क्षेत्र के परवल गांव के पास नदी के किनारे पड़े मिले 40 वर्षीय व्यक्ति कि शिनाख्त उसके रिश्तेदारों द्वारा शंकर शर्मा पुत्र माधव शर्मा निवासी सेक्टर 12 आवास विकास राजाजीपुरम, थाना तालकटोरा लखनऊ उत्तर प्रदेश के रूप में की गई। मृतक शंकर शर्मा का शराब पीने का आदी होना व काफी समय से देहरादून में तेलपुर में रहकर मजदूरी का काम करना ज्ञात हुआ है। मृतक की हत्या के संबंध में उसके मौसेरे भाई अमित छेत्री पुत्र शिवम छेत्री निवासी चक्की तोला निरंजनपुर मंडी थाना पटेल नगर देहरादून द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना प्रेम नगर पर मुकदमा दर्ज हुआ ।वहीं दूसरी ओर व्यक्ति के फेस पर चोट के निशान थे।जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की हत्या की गई है। वही शव के पास से पुलिस को कुछ ईंट पत्थर बरामद हुई है ।जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ईंटों के वार से ही उक्त व्यक्ति को मौत के घाट उतारा गया है। घटना के बाद हत्या आरोपी मृतक के मोबाइल को भी लूट कर फरार हो गए। जिसके चलते पुलिस को मृतक की पहचान करने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। क्षेत्राधिकारि प्रेम नगर रीना राठौर ने बताया कि इस हत्या का खुलासा जल्दी किया जाएगा और आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। दूसरी और आसपास के लोगों का कहना है कि रात्रि के समय प्रेम नगर थाना पुलिस का इस क्षेत्र में गस्त कम होने के चलते किसी भी घटना को आरोपी अंजाम देकर आसानी के साथ फरार हो जाते हैं।जिसके चलते आसपास के लोगों में पुलिस के प्रति रोस उत्पन्न है।