उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

सड़को पर शराब पी रहे 23 व्यक्तियों का पुलिस ने किया चालान

देहरादून। थाना रायपुर पुलिस ने शराब के ठेको के आस पास सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार किया गया एवम 5750/- रुपयो का किया जुर्माना भी वसूल किया गया। थानाध्यक्ष रायपुर कुंदन राम ने जानकारी देते हुए बताया कि काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि शराब के ठेकों के आसपास शराबी शराब पीकर आमजन को परेशान करते है एवम नशे मैं धुत होकर लड़ाई झगड़ा करते है जिससे आमजन को परेशानियों का सामना तो करना पड़ता है शांति व्यवस्था भी बिगड़ने के भी माहौल बना रहता है थाना प्रभारी ने थाने स्तर पर कई टीम बनाकर अपने क्षेत्र अंतर्गत सरकारी शराब के ठेकों रिंग रोड, चुना भट्टा रायपुर बाजार में दबिश दी गयी तो तीनो स्थानो मे स्थित शराब के ठेकों की चैकिंग के दौरान सार्वजनिक खुले स्थान पर शराब पीने वाले व शराब पीकर उपद्रव करने वाले 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही पुलिस एक्ट के अंतर्गत 5750/- रू0 का जुर्माना वसूला गया पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान।

1 मनान पुत्र ताहिर निवासी लाडपुर
2 मुकेश पुत्र जेपी सती निवासी लाडपुर
3 राजीव तोमर पुत्र जयवीर सिंह तोमर निवासी रांझावाला रायपुर
4 संजय रावत पुत्र शंकर सिंह रावत निवासी अपर राजीव नगर
5 नरेश पुत्र मोहर सिंह निवासी विकास नगर देहरादून
6 नरेंद्र चौधरी पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी बंजारावाला
7 शेरू पुत्र कृष्णा निवासी राजस्थानी बस्ती रायपुर
8 अंकित पुत्र कुलदीप निवासी जोगीवाला नथनपुर
9 फिरोज पुत्र दिलशाद निवासी तपोवन रोड
10 राजेंद्र उनियाल पुत्र जेपी उनियाल निवासी लाडपुर
11 नागेंद्र नेगी पुत्र शिव सिंह नेगी निवासी ले नंबर 2 बद्रीश कॉलोनी
12 शेर सिंह पुत्र छेदा लाल निवासी हाथीखाना चौक रायपुर
13 धर्मेंद्र कुमार पुत्र कुणाल पासी निवासी गढ़वाली कॉलोनी
14 बृजेश कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद निवासी राजेश्वरी पुरम
15 सोनू पुत्र जगत राम निवासी डीआरडीओ रायपुर
16 दिलशाद पुत्र अशफाक निवासी जीएमएस रोड
17 सत्येंद्र सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी रायपुर शिव मंदिर चौक
18 इमोवाली पुत्र जटायु मानसिंह निवासी किशनपुर
19 सिकंदर कुमार पुत्र नगीना साह निवासी रायपुर खाला
20 सत्येंद्र सिंह पुत्र चमन सिंह निवासी बंगला एरिया रायपुर
21 शुभम पुत्र रामकिशोर निवासी ओएफडी
22 मनीष पुत्र हरीश चंद्र निवासी रांझावाला
23 रविंदर सिंह पुत्र लाखन सिंह निवासी त्रिलोक सिंह वाली गली देहरादून के रूप मे हुई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button