देहरादून। प्रापर्टी डीलर से जमीद दिलाने के नाम पर 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने वाले भू-माफिया को राजपुर थाना पुलिस ने सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपित के विरुद्ध विभिन्न राज्यों में 18 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि 21 मार्च 2024 को राजपुर रोड निवासी गोविंद पुंडीर ने शिकायत दी कि अगस्त 2023 में अमजद अली निवासी छुटमलपुर उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी जोहड़ी गांव सिनौला राजपुर देहरादून जोकि पूर्व में जाखन में वेल्डिंग का कार्य करता था। आरोपित अमजद अली ने बताया कि बुड्ढा दल समिति नादेड, महाराष्ट्र के एक बहुत बड़े बाबा अमरीक सिंह स्कूल व आश्रम बनाने के लिए जमीन देख रहे हैं। बाबा को पहले जमीन की मिट्टी उपलब्ध करानी होगी, क्योंकि बाबा जिस जमीन को खरीदते हैं, उसकी मिट्टी चेक करते हैं और उसके बाद ही जमीन खरीदते हैं।
शिकायतकर्ता ने बताया कि अमजद अली के कहे अनुसार उन्होंने तीन जमीनों के मिट्टी उन्हें उपलब्ध करा दी। अगस्त 2023 के दूसरे सप्ताह में अमजद अली, अदनान के साथ दोबारा आया और कहा कि जो मिट्टी उन्होंने दी थी, वह पास नहीं हुई है। 18 सितंबर 2023 को अमजद अली, राम अग्रवाल, सचिन गर्ग उर्फ छोटा काणा, मुकेश गर्ग उर्फ बड़ा काणा, सुमित बंसल, अर्जुन शेखावत, रणवीर, अदनान पुरकुल गांव पहुंचे और कहा कि कुछ किसान करनाल हरियाणा में अपनी जमीन बेच रहे हैं, जिसकी मिट्टी बाबा ने पास कर दी है। वह जमीन का बयाना कर लें ताकि वे उसे आगे बाबा को बेच सकें। आरोपितों ने गोविंद पुंडीर को मुनाफे का लालच दिया और जमीन खरीदने के लिए 15 करोड़ रुपये दे दिए।
गोविंद जमीन की रजिस्ट्री कराने करनाल हरियाणा पहुंचा तो पता चला कि आरोपितों का एक बड़ा गिरोह है, जिसने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में इसी प्रकार से कई ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपित संजय गुप्ता उर्फ राम अग्रवाल, अमजद अली, संजीव कुमार उर्फ सुमित बंसल के विरुद्ध गैर जमानती वारंट हासिल किए। रविवार को पुलिस ने अदनान निवासी ग्राम अलीपुरा, थाना सरजावा, जिला सहारनपुर, यूपी को जनकपुरी, जिला सहारनपुर, यूपी से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ उत्तराखंड में राजपुर, वसंत विहार के अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश के खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज हैं।