
एसएसपी की सख्ती का असर: आदतन अपराधी सुनील यादव जिला बदर, 6 माह तक नहीं रख सकेगा जनपद में कदम
देहरादून। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर देहरादून पुलिस सख्त रुख अपनाए हुए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर अपराधियों के खिलाफ लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र के एक आदतन अपराधी सुनील यादव उर्फ सन्नी उर्फ चक्की को गुण्डा अधिनियम के तहत 06 माह के लिए जिला बदर किया गया है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील यादव पुत्र दिलीप यादव निवासी मगल बस्ती, राजीवनगर थाना नेहरू कॉलोनी, देहरादून, पर चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं। उसके विरुद्ध गुण्डा अधिनियम की धारा 3(1) के अंतर्गत रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेजी गई थी, जिस पर उसे छह माह के लिए जिला बदर किए जाने का आदेश जारी किया गया। आदेश का पालन करते हुए 3 अगस्त 2025 को पुलिस ने अभियुक्त को आशारोड़ी बॉर्डर से जनपद की सीमा के बाहर, थाना क्षेत्र सहारनपुर, उत्तर प्रदेश में छोड़ा। साथ ही स्पष्ट चेतावनी दी गई कि निर्धारित अवधि तक वह जनपद देहरादून की सीमा में प्रवेश न करे। उत्तर प्रदेश पुलिस को अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की सूचना भी दे दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय