महिलाओं के सहयोग से अंधता मुक्त गांव की परिकल्पना संभव: महाराज
सुमाड़ी भरदार में किया नेत्र शिविर का आयोजन, टीबी मरीजों को बांटी पोषण किट
रुद्रप्रयाग। विवेकानंद नेत्रालय एवं ऑपरेशन ऑफ साईट यूनिवर्सल तथा रोटरी क्लब नार्थ मुंबई ने आशा कार्यकर्ताओं के साथ सुमाड़ी भरदार में कार्यशाला का आयोजन किया। रामकृष्ण मिशन देहरादून के सचिव स्वामी असीमात्मानन्द महाराज ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि पहाड़ की महिलाएं पहाड़ की तरह मजबूत होती हैं। आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं। महिलाएं देवी का स्वरूप हैं, जो हर परिस्थितियों से निपटने को तैयार रहती हैं। महाराज ने कहा कि महिलाओं के सहयोग से अंधता मुक्त गांव की परिकल्पना संभव है। अंधता मुक्त गांव से ही अंधता मुक्त भारत का स्वप्न साकार हो सकता हैं।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष अरुण चमोली ने स्वामी विवेकानंद के आदर्शो को जीवन में अपनाने की बात कही। उन्होंने रामकृष्ण मिशन द्वारा क्षेत्र में किये गए कार्यों का वर्णन एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। इस दौरान नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ रश्मि ने आखों की महत्त्वता एवं आंखांे के रोग व बचाव के उपाय बताए। सभी आशाओं को नेत्र रोग पहचान की जानकारी दी गई। साथ ही संसाधनों युक्त किट सभी आशाओं को वितरित की गयी। इसके अलावा विवेकानंद विजन सेंटर रुद्रप्रयाग में टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित किए गए। इस अवसर पर आउटरीच मैनेजर तेज बहादुर, ओप्टोमेट्रीस्ट हनुमंत सिंह, शुभम, जिला आशा कोर्डिनेटर हेमलता, फार्मासिस्ट सुमंत सत्कारी, राकेश कुंवर, सौरभ आदि उपस्थित थे।