
देहरादून। आंध्र प्रदेश से चार धाम दर्शन के लिए आई बुजुर्ग महिलाओं ने एसएसपी दलीप सिंह कुंवर से मुलाकात कर महिलाओं ने बताया की उनके परिवार से 5 महिलाएं तथा एक पुरुष तेलंगाना से वैष्णो देवी की यात्रा पर आये थे वैष्णो देवी में दर्शन करने के बाद वे सभी चार धाम यात्रा के बाद उत्तराखंड आए गये थे। गंगोत्री धाम के दर्शन के बाद अधिक वर्षा होने के कारण वे सभी लोग आंध्र प्रदेश वापस जाने के लिए बस से देहरादून आ गए मगर देहरादून आने के बाद उनका बैग कही गुम हो गया जिसमें उनके आधार कार्ड, वापसी के टिकट, 35 हज़ार रुपये नगद, मोबाइल तथा अन्य सामान था, अब उनके पास वापस जाने के पैसे भी नहीं है, उनमें से एक बुजुर्ग महिला की तबीयत खराब होने के कारण उसे दून अस्पताल ले जाया गया है, एसएसपी दून ने तत्काल एक पुलिसकर्मी को बुजुर्ग महिला के इलाज की व्यवस्था कराने के लिए दून अस्पताल भेजा गया साथ ही सभी बुजुर्ग महिलाओं को देहरादून से दिल्ली जाने के लिए वाहन का इंतेजाम करवाया एवम दिल्ली से तेलंगाना के लिए रेलवे टिकट की व्यवस्था कराई गई अपने अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि श्रद्धालुओं महिलाओं को सफर के दौरान खाने-पीने व्यवस्था कराए एवम अन्य खर्च के लिए एसएसपी ने कुछ रकम देते हुए उनकी सहायता की गयी। सभी बुजुर्ग महिलाओं ने एसएसपी दून एवम उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद किया।