वार्ड नंबर 88 निर्दलीय प्रत्याशी हेरूम निशा ने क्षेत्र मैं विकास कार्यों की खोली पोल
देहरादून। वार्ड नंबर 88 निर्दलीय प्रत्याशी मेहुवाला से हेरूम निशा ने क्षेत्र मैं विकास कार्यों की पोल खोलते हुए बताया कि क्षेत्र में विकास के नाम हमेशा से क्षेत्र वासियों को ठगा गया हेरूम निशा ने ये भी साफ शब्दों मै कहा कि अगर जनता का सहयोग मिला और जीत हासिल हुई तो विकास किसे कहते है ये वक़्त आने पर बताया और दिखाया जाएगा जनता की परेशानियों को अपनी परेशानियां समझ कर हमेशा उनके साथ रहूंगी हेरूम निशा ने ये कहा कि बाहरी लोगों द्वारा क्षेत्र मैं जो प्लॉटिंग की आड में सरकारी भूमि कब्जा करते है प्रशाशन के सहयोग से उनपर भी अंकुश लगाया जाएगा