वार्ड नंबर 82 निर्दलीय प्रत्याशी विक्की डंगवाल ने बताया कैसे होगा विकास कार्य
देहरादून। वार्ड नंबर 82 निर्दलीय प्रत्याशी दीप नगर से विक्की डंगवाल ने क्षेत्र मैं विकास कार्यों की पोल खोलते हुए बताया कि क्षेत्र में विकास के नाम हमेशा से क्षेत्र वासियों को ठगा गया विक्की डंगवाल ने ये भी साफ शब्दों मै कहा कि अगर जनता का सहयोग मिला और जीत हासिल हुई तो विकास किसे कहते है ये वक़्त आने पर बताया और दिखाया जाएगा जनता की परेशानियों को अपनी परेशानियां समझ कर हमेशा उनके साथ रहूंगा जनता के कार्य जैसे बिजली पानी एवं राशन कार्ड सड़क नालियों जैसी परेशानियों को दूर करना ही मेरा मकसद रहेगा