वार्ड नंबर 78 मै पार्षद पद पर भारी पड़ सकती है रेशमा खान
पूर्व मै पार्षद पद पर चुनाव लड़े पति तौफीक खान रहे थे द्वितीय स्थान पर
देहरादून। आख़िर कार वरिष्ठ कांग्रेस नेता तौफीक खान ने चुप्पी तोड़ते हुए मीडिया से रूबरू हुए वार्ड नंबर 78 पर निर्दलीय लड़ने का फैसला कर अपनी पत्नी रेशमा खान का नामांकन कर डाला तौफीक खान ने बताया कि मुझे पार्टी की सेवा करते लगभग 20 वर्ष हो गए ऐसा मै अकेला पार्टी का नेता नहीं और भी बहुत है जो वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे है मगर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने पेसो के बल पर पार्षद पद पर जीत हासिल करने वालो को टिकट न देकर उन लोगो को टिकट बाटा है जिन्हें क्षेत्र के बारे मैं पूर्ण जानकारी भी नहीं और न ही कोई वोट बैंक है वरिष्ठ नेता तौफीक खान ने पूर्व मुख्यमंत्री रहे हरीश रावत के बारे मैं साफ कहा है कि पार्टी मै चला रही गतिविधियों मै अक्सर मोन रहने वाले हरीश रावत ही है फिलहाल वार्ड नंबर 78 की बात की जाए तो लगभग काफी बड़ी तादात में तौफीक खान का वोट बैंक बढ़ रहा है।