देहरादून। कोतवाली नगर पुलिस तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर करीब सात लाख रुपये कीमत की एक्टिवा व मोटरसाइकिल बरामद की गई एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 27.06.23 को वादी सुशील सिंह रावत निवासी नत्थनपुर देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में एक लिखित तहरीर दी गई कि उसकी मोटरसाइकिल पल्सर पीएनबी बैंक एस्लेहाल पार्किंग से किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है जिस पर कोतवाली नगर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना अ0उ0नि0 संजय मेहरोत्रा के सुपुर्द की गयी।
2- वादी सादिक हुसैन निवासी सिंगल मंडी लक्खीबाग द्वारा चौकी लक्खीबाग में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि दिनांक 29/30.06.23 को किसी अज्ञात चोर द्वारा उनकी स्कूटी उनके घर के पास से चोरी कर ली है, जिस पर कोतवाली नगर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 मोहन नेगी के सुपुर्द की गयी।
3- दिनांक 04.07.23 को वादिनी नीलम अवस्थी निवासी आवसीय परिसर दून अस्पताल देहरादून ने थाना हाजा पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 04.07.23 को अज्ञात चोरों द्वारा उसकी स्कूटी दून अस्पताल की पार्किंग से चोरी कर ली है जिस पर कोतवाली नगर पर अज्ञात चोर के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 आशीष रावत के सुपुर्द की गयी ।
4- वादी सन्नी सिंह निवासी खुडबुडा कोतवाली नगर देहरादून द्वारा थाना कोतवाली पर एक प्रा0 पत्र दिया गया कि दिनांक 04.07.23 को उनकी स्कूटी एक्टिवा को किसी अज्ञात चोर द्वारा राजीव गांधी काम्प्लेक्स की पार्किंग से चोरी कर लिया है, जिस पर थाना कोतवाली नगर अज्ञात चोर के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। कोतवाली पुलिस ने थाने स्तर कई टीमो का गठन कर घटनास्थल के आसपास लगे लगभग 50 सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से अवलोकन किया गया। एवं
वाहन चोरी की घटनाओं में संलिप्त पुराने व जेल से छुटे हुए अपराधियों का सत्यापन कर पूछताछ की गई पूर्व में थाना स्तर पर नशा करने वालों के तैयार किये गयें प्रोफाइल व पूर्व में चोरी आदि में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के डोजियर से मिलान किया गया तो पूर्व में थाना कोतवाली नगर से आर्म्स एक्ट में जेल जा चुकें अभियुक्त नौसाद एवं नशा करने वालो के पूर्व में तैयार डोजियर से नसीम नाम के एक व्यक्ति के फोटोग्राफ्स से मिलान होना पाया गया । पुलिस टीम द्वारा घटनाओं में शामिल अभियुक्तों नसीम पुत्र शराफत 02- नौशाद पुत्र इरसाद अली, 03- राजेन्द्र पुत्र शिव कुमार को चोरी की स्कूटी सं0 UK04T9005 के साथ मोरिसन मेमोरियल चर्च बकरालवाला के पास गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगणों से सख्ती से पूछताछ करने पर उनके द्वारा देहरादून में अलग-अलग स्थानों से कुल 08 दो पहिया वाहनो (05 स्कूटी व 03मोटर साईकिल) को चोरी करना बताया गया, अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा 07 अन्य चोरी के दो पहिया वाहनो को मोरिसन मेमोरियल चर्च बकरालवाला के पास खाली प्लाट में बने खंडहर से बरामद किया गया ।अभियुक्तों से बरामद दो पहिया वाहनों में से चार वाहनों के सम्बन्ध में कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत हैं शेष अन्य वाहनो के सम्बन्ध में जनपद के अन्य थानों से जानकारी की जा रही है अभियुक्तों की पहचान
1- नौशाद पुत्र इरसाद अली निवासी कल्याण आश्रम गांधी ग्राम, थाना पटेलनगर, देहरादून, उम्र 28 वर्ष।
2- नसीम पुत्र शराफत निवासी सिंगल मंडी कुसुम विहार, थाना कोतवाली नगर, उम्र 31 वर्ष,
3- राजेन्द्र पुत्र शिव कुमार निवासी नियर SGRR बिंदाल कालोनी, थाना कैन्ट, देहरादून, उम्र 38 वर्ष के रूप मे हुई पूछताछ मैं अभियुक्तों ने बताया कि वह नशा करने के आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिए वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं, उनके द्वारा ऐसी पार्किंग स्थलो से गाडियां चिन्हित की जाती है जहां पर गार्ड टू व्हीलर को चैक नही करते। उनके द्वारा देहरादून में अलग अलग पार्किंग स्थलों से कुल 08 स्कूटी/मोटर साईकिलें चुरायी गयी हैं, जिन्हे उनके द्वारा चर्च के पास खाली ग्राउंड में बने खंडहर के अन्दर झाडियों में छिपा के रखा था, जिन्हे बेचने के लिये ग्राहको की तलाश कर रहे थे, वे लोग अपने घूमने और चोरी की रैकी करने के लिये नम्बर प्लेट छुपा के वाहनो को प्रयोग करते हैं।