
उत्तराखण्ड के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की कार का एक्सीडेंट
काफिले की गाड़ियां आपस में टकराई
नैनीताल। उत्तराखण्ड के मुख्य न्यायाधीश जी.नरेंद्र का दिल्ली से नैनीताल लौटते समय मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार एक्सीडेंट हो गया। एन.एच.में मोरादाबाद के रामगंगा पुल पर आगे चल रही स्कॉड की गाड़ी के इमरजेंसी ब्रेक मारने से चीफ की टोयोटा कैमरी कार अनियंत्रित होकर उसके पीछे से जा भिड़ी।
बरसात के मौसम में चीफ की कैमरी के पीछे कारवां में चल रही सुरक्षा जवानों से भरी गाड़ी भी अनियंत्रित होकर मुख्य न्यायाधीश की गाड़ी में पीछे से जा घुसी। मुख्य न्यायाधीश को इस दुर्घटना में हल्के झटके लगे हैं। छुट्टियों से लौट रहे मुख्य न्यायाधीश की गाड़ी बुरी तरह से श्रतिग्रस्त होने के कारण उन्हें लेने के लिए नैनीताल हाईकोर्ट से अतिरिक्त वाहन गया।
श्रतिग्रस्त कैमरी को मोरादाबाद में ही रिपैयर के लिए छोड़ दिया गया है। हादसे में सुरक्षा कर्मियों को हल्की फुल्की चोटें आई हैं। घायल दरोगा को मोरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मोरादाबाद जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुँच गए। जानकारी के अनुसार, सी.जे.देर रात सुरक्षित नैनीताल पहुंच गए हैं।