उत्तराखंडपर्यटनहरिद्वार

भीषण गर्मी के चलते उत्तराखण्ड में उमड़ा यात्रियों का सैलाब

जाम में फंसकर परेशानी का सामना करना पड़ा

तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पर्यटक घंटो फंसे रहे जाम में
ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पीएसी के जवान किए गए तैनात
सभी होटल व धर्मशालाएं हुए फुल
हरिद्वार। देशभर में भीषण गर्मी चरम पर है। ऐसे में लोग राहत पाने के लिए  हरिद्वार-ऋषिकेश में गंगा स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। रविवार को भी हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं, 38 डिग्री पारे के बीच शहर से हाईवे तक जाम ही जाम है। शहर के अंदर भी वाहन रेंग-रेंगकर चलते दिखे।
भीषण गर्मी के कारण लोगों को जाम में फंसकर परेशानी का सामना करना पड़ा। हरिद्वार पहुंची भीड़ के कारण वाहनों से शहर की अधिकांश पार्किंगें भी फुल रही। पुलिसकर्मियों को यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने के लिए खूब पसीना बहाना पड़ा। यही हाल ऋषिकेश में भी है। शहर में भारी जाम के कारण नेपाली फार्म से भानियावाला भेजे गए वाहनों को बड़कोट बैंड से नरेंद्रनगर भेजा जा रहा है। हरिद्वार से ऋषिकेश का सफर कई घंटों में पूरा हो रहा है। इन दिनों चारधाम यात्रा चल रही है। जिससे रोजाना हजारों यात्री हरिद्वार पहुंच रहे हैं। गंगा घाटों पर भीड़ उमड़ रही है। शहर के अधिकांश होटल-धर्मशालाएं फुल चल रही हैं। सुदिन चढ़ने के साथ ही हरिद्वार में वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। दबाव बढ़ने के कारण हरिद्वार-देहरादून हाईवे पर कई जगहों पर बार-बार जाम लग रहा है। चिलचिलाती धूप और उमस के कारण जाम में फंसने से वाहनों में सवार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बह शहर के अंदर रेलवे रोड, पोस्ट ऑफिस के आसपास भी जाम की समस्या बन रही है। वहीं, रेलवे स्टेशन से लेकर वाल्मीकि चौक तक ज्यादा समस्या बनती रही।से ही दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ आदि से वाहनों के जरिये लोग पहुंचने शुरू हो गए।

वीकेंड पर पहाड़ों की रानी मसूरी हुई पैक
मसूरी। वीकेंड पर पहाड़ों की रानी मसूरी सैलानियों से गुलजार है। मसूरी में बड़ी संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं, जिससे मसूरी में भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं मसूरी में जाम की स्थिति भी बन रही है, जिससे पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
शहर में सुबह से ही सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग रही हैं, जिससे पर्यटक परेशान दिखाई दे रहे हैं। शहर के सबसे व्यस्त चौक गांधी चौक से लेकर किंग्रेग के बीच बार-बार ट्रैफिक जाम लग रहा है। कैंपटी मार्ग, लंढौर मंलिगार चौक, पिक्चर पैलेस चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर दिनभर वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है। वहीं, शहर के पर्यटन स्थलों में दिन भर पर्यटकों से रौनक रही, इससे पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों के चेहरे खिले नजर आए।
सैलानी वैभव कुमार ने बताया कि दिल्ली की गर्मी से बचने के लिए मसूरी आए हैं, लेकिन आधा घंटे से जाम में फंसे हैं। मसूरी आकर गर्मी से तो राहत मिली, लेकिन जाम से थोड़ी परेशानी हुई। मेरठ के धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मसूरी का खुशनुमा मौसम का लुत्फ परिवार के साथ उठा रहे हैं, लेकिन ट्रैफिक जाम से रूबरू होना पड़ा। उन्होंने कहा कि मेरठ शहर में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है, जिससे निजात पाने के लिए वह परिवार के साथ मसूरी आये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को मसूरी में जाम से निजात दिलाने के लिये ठोस कदम उठाने चाहिए।
मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शहर में 100 फीसदी होटल पर्यटकों से पैक हैं। कहा कि शहर में पर्यटकों की संख्या बढ़ती जा रही है। मसूरी सीओ अनुज आर्य ने बताया कि शहर के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस के जवान मुस्तैद हैं। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पीएसी जवान भी तैनात किए गए हैं। वहीं ड्रोन के माध्यम से ट्रैफिक व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। वह नियमों का उल्लंघन और सड़क किनारे गाड़ी खड़ी करने वालों के ऑनलाइन चालान किये जा रहे हैं।

ड्रोन से यातायात पर रखी जा रही नजरः सीओ
देहरादून। मसूरी सीओ अनुज आर्य ने बताया कि मसूरी के सभी मुख्य चौक की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जा रही है। वह सड़क किनारे वाहनों को खड़े करने पर ऑनलाइल चालान किए जा रहे हैं। वाहनों को टो भी किया जा रहा है। जिससे कि यातायात में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि बेवजह ट्रैफिक को डायवर्ट नहीं किया जाएगा। अत्यधिक भीड़ होने पर तैयार किए गए ट्रैफिक प्लान के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button