सामाजिक
जहरीली शराब पीने से तीन और मौत, यमुनानगर और अंबाला में 20 हुई मृतकों की संख्या
हरियाणा के यमुनानगर में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में चौथे दिन भी जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही जिले में जहरीली शराब पीकर मरने वालों की संख्या 18 हो चुकी है, हालांकि पुलिस ने जहरीली शराब से 16 मौतों की ही पुष्टि की है। इसके अलावा जहरीली शराब फैक्ट्री के दो कारिंदों की अंबाला में भी मौत हो चुकी है, यानी मृतकों की संख्या 20 तक पहुंच गई है।