
जेल से छूटते ही जंगल में पार्टी करना पड़ा भारी प्रेमनगर पुलिस ने दो युवकों किया गिरफ्तार
देहरादून। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ढाकू वाली रोड स्थित जंगल में शराब के नशे में हुड़दंग मचाना दो युवकों को महंगा पड़ गया। दून पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कानून कार्रवाई की इनमें से एक युवक हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा हुआ था और अपनी रिहाई की खुशी में जंगल में पार्टी कर रहा था। आरोपियों की पहचान शिवा कश्यप (पुत्र श्री राजेश कुमार, निवासी विंग नं. 07, प्रेमनगर और अभिषेक कुमार (पुत्र श्री सोनू कुमार, निवासी विंग नं. 06, प्रेमनगर के रूप में हुई।आपको बता दे कि शिवा कश्यप हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में पिछले 7 माह से जेल में बंद था तथा 17 जुलाई 2025 को ही वह जमानत पर रिहा हुआ था।
रिहाई के बाद उसने अपने मित्र अभिषेक के साथ जंगल में शराब पार्टी की योजना बनाई। गश्त पर निकली प्रेमनगर थाना पुलिस ने शाम को दोनों युवकों को सड़क किनारे शराब पीकर हुड़दंग मचाते हुए रंगे हाथों पकड़ा।