देहरादून। देखने को मिल रहा है कि शहर में बिजली की खंबों तथा पेड़ों से झूलते हुए तारों के झुरमुट शहर की सुंदरता बिगाड़ने के साथ-साथ खतरा भी उत्पन्न कर रहे हैं। नगर निगम ने इन अनावश्यक तारों को हटाने की कयावद शुरू कर दी है। समस्या की की गंभीरता को देखते हुए नगर आयुक्त मनुज गोयल ने अपने कार्यालय कक्ष में विभिन्न सेवा प्रदाता कंपनियां के प्रतिनिधियों की बैठक ली। बैठक में रिलायंस जियो, स्काई नैट, देहरादून इन्डेक्स सोल्यूशन्स, एअरटेल, बीएस एनएल तथा आईटीडीए सहित अन्य कम्पनीयो के प्रतिनिधि मौजूद थे। नगर आयुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को तार अति शीघ्र हटाने के सख्त निर्देश दिए।
अक्सर बिजली या टेलीफोन के खंबो में झूलता दिखता तारों का मकड़ जाल केबल टीवी या इंटरनेट नेटवर्क प्रदान करने वाली कंपनियों द्वारा फैलाया होता है। लोगों में अक्सर घर बदलने अथवा सेवा प्रदाता कंपनी बदल दिए जाने से कंपनियां वहां से तारों को नहीं हटाती अपितू नया कनेक्शन देने पर नई तारें डाल दी जाती हैं जिससे तारों का झुरमुट बिजली के तारों के साथ झूलता हुआ दिखाई देता है जो शहर की सुंदरता को खत्म करने के साथ-साथ हादसे का कारण भी बन रहे हैं।
नगर आयुक्त मनुज गोयल की ओर से विभिन्न सेवा प्रदाताओं कंपनियां के प्रतिनिधियों की बैठकें ली जा चुकी है तथा सभी कंपनियों को सख्त निर्देश दिए हैं की उनके द्वारा डाले गए अनावश्यक तारों को वे स्वयं ही हटा लें। सभी कंपनियों को निर्देशित किया गया है कि वह आवश्यक तारों को दो पोलो के बीच समूह में क्लैंप करते हुए इस प्रकार डालें कि वह अव्यवस्थित रूप से झूलते हुए ना पाए जाएं तथा अनावश्यक तारों को शीघ्रता से हटा लें। यदि नगर निगम की टीम इन अब्यवस्थित तारों को हटाती है तो तारों को जब्त करने की साथ-साथ कंपनियों से पेनाल्टी भी वसूली जाएगी। नगर आयुक्त ने अधिशासी अभियंता नगर निगम व विद्युत अनुभाग को निर्देशित किया है कि वह सोमवार से इन अब्यवस्थित तारों के झुरमुट को हटाने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें साथ ही जिन कंपनियों के तार पाए जाते हैं उन पर आर्थिक दंड आरोपित करते हुए उसकी वसूली नियमानुसार करना सुनिश्चित करें।