
चुनाव से पहले शराब तस्करों पर प्रेमनगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
देहरादून। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों पर चलाए जा रहे चेकिंग अभियान का असर एक बार फिर दिखाई दिया है। पंचायत चुनावों के मद्देनज़र दून पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी की कोशिशों को नाकाम करते हुए दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 17 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। साथ ही दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे तस्करी में वाहन एक स्कॉर्पियो और एक स्विफ्ट कार को भी सीज़ किया गया है। पुलिस को आशंका है कि पंचायत चुनाव के दौरान शराब की तस्करी की जा सकती है। इसी को देखते हुए जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए थे प्रेम नगर पुलिस ने मैं झाझरा क्षेत्र से एक स्कॉर्पियो सहित एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया जिसकी गाड़ी की तलाशी के दौरान शराब की पेटियां बरामद हुई आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया आरोपी की पहचान दरमियान सिंह राणा पुत्र प्रताप सिंह राणा निवासी जखोली रुद्रप्रयाग के रूप में हुई।