
दून पुलिस ने नशे के विरुद्ध चलाया जागरूकता अभियान
देहरादून। मा. मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड की “ड्रग्स फ्री देवभूमि” की परिकल्पना को साकार करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार दून पुलिस द्वारा जनपद के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर नशा विरोधी जागरूकता अभियान चलाया इसी क्रम में आज दिनांक 17 जुलाई 2025 को जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित स्कूलों, कॉलेजों व अन्य शिक्षण संस्थानों में विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव इसके कारण जीवन पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों तथा नशे से बचने के उपायों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। दून पुलिस की टीमों ने छात्रों को यह भी बताया कि नशे की लत न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य बल्कि पारिवारिक व सामाजिक जीवन को भी प्रभावित करती है। पुलिस अधिकारियों ने विद्यार्थियों को अपने आसपास किसी भी प्रकार की अवैध मादक पदार्थों की तस्करी या बिक्री की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को देने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान फ्लैक्सी, पोस्टर एवं पम्पलेट के माध्यम से भी नशामुक्ति का संदेश दिया गया। उपस्थित छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ भी दिलाई गई। सभी प्रतिभागियों ने दून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की सराहना की और नशे के विरुद्ध इस सामाजिक लड़ाई में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।