
देहरादून। राजधानी देहरादून में ब्लैकमेलिंग करने का एक नया ट्रेंड सामने आ रहा है। चौकी आईएसबीटी मैं एक महिला ने प्राथना पत्र देकर आरोप लगाया गया कि मैं एक डांसर हू डांसिंग के प्रोग्राम के लिए एक अज्ञात व्यक्ति ने मुझे माजरा बुलवाया और मिलने के दौरान वो मुझे अपने घर ले गया जहां उस व्यक्ति ने चाय पिलाई जिसके बाद उसे होश नही रहा और उस व्यक्ति ने उसका बलात्कार किया। चौकी प्रभारी आईएसबीटी विजय प्रताप रही ने तहरीर के आधार पर निष्पक्ष जांच की तो चौकाने वाला मामला सामने आया जांच के दौरान पता चला कि उक्त व्यक्ति ने एक निजी सर्विस के तहत महिला को बुलाया था जिसका पेमेंट ऑनलाइन किया गया महिला के आते ही कुछ देर बाद महिला के पति एवम अन्य साथी वहा पर आ गए शोर शराबा कर बलात्कार की धाराओं मैं मुकदमा दर्ज कराने की बात करते हुए उक्त व्यक्ति को डरा धमका कर और पैसे ऐंठे गए। इसके बाद भी जब ब्लेक मेलरो को लगा की अभी और पैसे ऐंठने चाइए तो महिला एवम उसके साथियों ने चौकी आईएसबीटी पर बलात्कार करने की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की मामले की गंभीरता से जांच हुई तो महिला एवम उसके साथियों की परते खुलने लगी परेशान महिला एवम उसके साथियों के खिलाफ उलटा मुकदमा दर्ज ना हो तो आरोपियों ने सोशल मीडिया पर आईएसबीटी पुलिस बदनाम करना शुरू कर दिया जानकारी के अनुसार ये सभी नशेड़ी है जो शहर बलात्कार का भय दिखाकर पैसे ऐंठने का कार्य कर रहे है। ये सारा खेल आईएसबीटी क्षेत्र मैं संचालित एक ट्रेवल्स के ऑफिस से चल रहा है।
मामले की जानकारी होते ही एसएसपी अजय सिंह ने पटेल नगर इंस्पेक्टर को जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश दे दिए है