
पार्क में दीवार गिरने से शिक्षिका की मौत, नेहरू कॉलोनी क्षेत्र की घटना से हड़कंप
देहरादून। नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अजबपुर खुर्द में मंगलवार सायं एक दर्दनाक हादसे में महिला शिक्षिका की मौत हो गई। वॉक के दौरान अचानक पार्क की दीवार गिरने से शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने तत्काल महिला को अस्पताल पहुँचाया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि अजबपुर खुर्द स्थित एक पार्क में टहल रही महिला पर अचानक दीवार गिर गई है। सूचना मिलते ही थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस मौके पर पहुँची और घायल महिला को तत्काल सरकारी वाहन से कनिष्क अस्पताल पहुँचाया गया, जहाँ इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान विजयलक्ष्मी (50 वर्ष) पत्नी महेंद्र सिंह, निवासी 14 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, अजबपुर कला, देहरादून के रूप में हुई है। वह राजकीय प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका के पद पर कार्यरत थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भर मोर्चरी में रखवाया है। मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों में रोष
हादसे के बाद क्षेत्रवासियों में नगर निगम व संबंधित विभाग के प्रति रोष है। लोगों का कहना है कि पार्क की दीवार जर्जर हालत में थी, लेकिन कई बार शिकायत करने के बावजूद मरम्मत नहीं कराई गई। हादसे ने जिम्मेदारों की लापरवाही को उजागर कर दिया है।