
महिला हिस्ट्रीशीटर गांजा तस्करी में गिरफ्तार, 1.28 किलो मादक पदार्थ बरामद
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नेहरू कॉलोनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
देहरादून। उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 अभियान के तहत दून पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर महिला को अवैध गांजे की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। महिला के कब्जे से 1 किलो 280 ग्राम गांजा बरामद किया है। जानकारी के अनुसार, 21 जुलाई को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला सपेरा बस्ती, निकट आकाशवाणी हरिद्वार रोड के पास मादक पदार्थ लेकर घूम रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके से महिला को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि महिला का नाम मंजीता है
महिला के खिलाफ थाना नेहरू कॉलोनी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया जांच में सामने आया है कि मंजीता पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में जेल जा चुकी है। लगातार नशा तस्करी में लिप्त रहने के कारण पुलिस ने महिला की हिस्ट्रीशीट भी खोली है महिला की तलाशी के दौरान 1 किलो 280 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ
पुलिस का कहना है कि चुनावी माहौल में नशे का कारोबार फैलाने की किसी भी कोशिश को सख्ती से कुचला जाएगा। आरोपी महिला की पहचान मंजीता पत्नी शशि निवासी सपेरा बस्ती रिस्पिना पुल नेहरू कॉलोनी देहरादून के रूप में हुई