
साईबर धोखाधडी के शिकार पीडितों के चेहरों छाई मुस्कान प्रेमनगर पुलिस का विशेष प्रयास
देहरादून। थाना प्रेमनगर के विशेष प्रयास के चलते साईबर धोखाधडी के मामलो में तत्काल कार्यवाही करते हुए पीडित व्यक्ति को लताएं पैसे। थाना प्रेमनगर पुलिस ने साईबर हेल्प लाईन 1930 के माध्यम से प्राप्त 04 शिकायतों से सम्बन्धित पीडितों से सभी जानकारीया प्राप्त की पीडितो ने बताया गया कि उनको किसी अन्जान नम्बर से फोन आया था, जिनके द्वारा पीडितों को अपने विश्वास में लेकर उनके मोबाइल फोन पर ओ0टी0पी0 भेज उसके सम्बन्ध में पीडितों से जानकारी मांगी गयी तथा विश्वास में लेकर पीडितों ने ठगों को ओ0टी0पी0 बता दिया गया। जिसकी सहायता से ठगों द्वारा उनका फोन हैक करते हुए उनके एकाउण्ट में जमा सारे रूपये निकाल लिये गये। प्रेमनगर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुये पीडितो के एकाउण्ट की डिटेल प्राप्त की गई तथा उनके एकाउण्ट से जिस अकाउण्ट में रूपये ट्रांसफर हुए थे उन एकाउंटों को तुरंत फ्रीज किये फ्रिज अकाउण्ट मे जमा धनराशि के सम्बन्ध में सम्बन्धित बैंक से बातचीत कर पीडितों के बैक अकाउण्ट में 2,25,000/-रूपये वापस कराये गये। पीड़ितों ने अपना पैसा वापस पाकर दून पुलिस की प्रशंसा कर उनका आभार प्रकट किया गया।