
बुलेट मोटरसाइकल से पटाखा मारने वाले के विरुद्ध हुई कार्यवाही
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का एसएसपी ने लिया दिये गए थे कार्यवाही के निर्देश
देहरादून । सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें सहस्त्रधारा रोड पर एक बुलेट चालक अपने बुलेट वाहन पर मॉडिफाइड साइलेंसर लगाकर सड़को पर पटाखे फोडते हुए जा रहा था वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने वाहन चालक के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये थाना रायपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उक्त वाहन के स्वामी के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए वाहन स्वामी को वाहन सहित चौकी मयूर विहार पर लाकर बुलेट वाहन संख्या: यू0के0-07-एफएम-7523 के स्वामी का एम0वी0 एक्ट के अन्तर्गत चालान किया घटना में प्रयुक्त बुलेट वाहन को सीज किया गया। वाहन चालक की पहचान अनुज पुत्र नंदकिशोर निवासी 84 विजय नगर, अधोई वाला, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र – 23 वर्ष के रूप में हुई