उत्तरप्रदेशत्यौहारदेहरादून

अकीदमंदों ने भाईचारे का पैगाम देते हुए अदा की ईद की नमाज

देहरादून। बुधवार को चांद के दिखने के बाद गुरूवार को ईद उल फितर का त्योहार मनाया गया। पछवादून क्षेत्र की मस्जिदों और ईदगाहों में अकीदमंदों ने भाईचारे का पैगाम देते हुए ईद की नमाज अदा कर मुल्क में अमन शांति और कौम की तरक्की की दुआ मांगी। लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।
गुरूवार की सुबह ईद की नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों और ईदगाहों में लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। राजधानी देहरादून की मस्जिदों अलावा आसपास नवाबगढ़, सेलाकुई, सहसपुर, जीवनगढ़, ढकरानी, कुल्हाल, केदारावाला, रामपुर, डाकपत्थर, हरिपुर आदि जगहों की मस्जिदों और ईदगाह में भी ईद की नमाज अदा की गई।
इसके बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद के दौरान क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए। मस्जिदों और ईदगाह के आसपास जगह जगह पुलिस बल तैनात रहा।  रुड़की की प्रमुख ईदगाह में मुफ्ती मोहम्मद सलीम ने नमाज अदा कराई और मौलाना अजहरुल हक ने ईद को आपसी भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम बताते हुए तमाम अहले वतन को मुबारकबाद पेश की। रुड़की की जामा मस्जिद में सुबह साढ़े सात बजे और रामपुर की ईदगाह में सुबह आठ बजे ईद की नमाज पढ़ कर लोगों ने एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की, इसके अलावा नगर की कई अन्य मस्जिदों में भी सुबह काफी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने नमाज अदा कर देश की उन्नति और तरक्की के लिए दुआएं मांगी। उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के महासचिव अंतर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी के निवास पर गत वर्षों की भांति ईद मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। विभिन्न दलों के सदस्यों के साथ-साथ अधिकारियों, समाजसेवियों व पत्रकारों ने आकर अपनी शुभकामनाएं पेश की। अफजल मंगलौरी ने कहा कि हम होली मिलन। दिवाली मिलन के साथ-साथ ईद मिलन का कार्यक्रम इसलिए आयोजित करते हैं कि हमारे हिंदू भाई हमारे देश के एकता और भाईचारे का जीता-जागता उदाहरण है। ईदगाह पर बड़ी संख्या में हिंदू भाइयों ने मुसलमानों को ईद की बधाई दी तथा उनका मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता, पूर्व मेयर यशपाल राणा, वरिष्ठ भाजपा नेता नवीन जैन एडवोकेट, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, सुभाष सैनी, रितु कंडियाल, राजकुमार सैनी, प्रेम सागर पुरी व कलीम खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button