
देहरादून। दून के बिल्डर सतेन्द्र साहनी उर्फ बाबा साहनी की आत्महत्या मामले में सुसाइड नोट में नाम आने के बाद पुलिस ने अफ्रीका ने बडे बिजनेस मैन देहरादून व सहारनपुर निवासी अजय गुप्ता व अनिल गुप्ता को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहां अधिवक्ता एस.के. धर ने उनकी जमानत पर बहस की लेकिन एसीजेएम तृतीय शाहिस्ता बानों ने गुप्ता बंधुओं की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
बिल्डर बाबा साहनी ने पैसिफिक गोल्फ स्टेट की इमारत के आठवें माले से कूद कर गत दिवस आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस ने जांच की तो पुलिस को मौके से बाबा साहनी को लिखा सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने आत्महत्या के कारण बडे बिजनेस मैन गुप्ता बंधुओ को बताया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजय गुप्ता व अनिल गुप्ता को देहरादून व सहारनपुर से उनके घर से गिरफ्तार कर लिया था। बाबा साहनी अजय गुप्ता के साथ मिलकर पेसिफिक गोल्फ स्टेट व अन्य बिल्डिंग बना रहे थे। जिसमें 85 प्रतिशत पैसो गुप्ता बंधुओं को लगा हुआ था। बाबा साहनी के कहने पर ही गुप्ता बंधुओं ने पैसे लगाया था। वह बाबा साहनी के साथ लम्बे समय से काम कर रहे थे लेकिन न जाने क्यों बाबा साहनी को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा। पुलिस की गिरफ्तारी के बाद शनिवार को अजय गुप्ता व अनिल गुप्ता को न्यायालय में पेश किया गया। उन्हें ए.सी.जे.एम. तृतीय शाहिस्ता बानों की कोर्ट में पेश किया गया। जहां उनकी जमानत के लिए बचाव पक्ष के अधिवक्ता एस.के.धर ने बहस की लेकिन एसीजेएम तृतीय ने उनकी जमानत याचिका खारिज करते हुए जेल भेज दिया।