
निकली रजिस्ट्रीया तो खुला राज़ खसरा 100 पर रोक के बावजूद करा दी रजिस्ट्री
सरकारी जमीनों को निशाना बनाकर कर रहा करोड़ों की धोखाधड़ी
देहरादून। दिल्ली निवासी मुकुल चौधरी व उसके साथी अरविंद मालिक गिरोह बनाकर खसरा नंबर 100 मै सरकारी आदेश को दरकिनार करते हुए रजिस्ट्री करा डाली साथ ही किसी अन्य व्यक्ति का फर्जी आधार कार्ड बनाकर भी फर्जीवाड़ा किया गया है। वहीं अन्य मौजा मै सरकारी भूमियों को निशाना बनाकर लगभग 4 बीघा मै फर्जी कागज़ात के जरिए बाहरी व्यक्तियों को धड़ल्ले से रजिस्ट्रियां करा रहे है जबकि जिस खसरा नंबर पर सरकार द्वारा क्रय विक्रय पर रोक लगी हुई है उसके बावजूद क्षेत्रीय लेखपाल की साठगांठ कर उनको धड़ल्ले से बेचा जा रहा है दिल्ली निवासी इन दो माफियाओं ने क्षेत्र मै आतंक मचाया हुआ है जो आए दिन सरकारी जमीनों पर कब्ज़ा कर उनको फर्जी कागज़ात के जरिए बेच देते है इन माफियाओं के विरुद्ध जांच के लिए शिकायत पत्र देकर कार्यवाही के लिए कहा गया शुरुआती जांच मै कई बड़े खुलासे हुए रजिस्ट्रियां निकाली गई तो पता चला रजिस्ट्रियां अन्य खसरा नंबर की है और कब्जा सीधे साधे लोगो सरकार की भूमि मै दिया गया है। जांच टीम जल्द मौके पर पहुंच कर गहनता से जांच करेगी