उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

पंचायत चुनाव से पहले शराब तस्करी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

पंचायत चुनाव से पहले शराब तस्करी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

लग्जरी गाड़ियों से हो रही थी शराब की सप्लाई, 12 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

देहरादून। सेलाकुई पुलिस ने पंचायत चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए लाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 12 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की 576 पव्वे बरामद हुए जिसकी अनुमानित कीमत 1.5 लाख रुपये बताई जा रही है।

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर पंचायत चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत थाना सेलाकुई पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए तस्करी में लिप्त तीन लोगों को दो लग्जरी वाहनों के साथ गिरफ्तार किया।

 

पहली कार्रवाई में लेबर चौक के पास एक काली स्कॉर्पियो बिना नंबर प्लेट से दो अभियुक्त मेहताब व शौकिन को पकड़ा गया, जिनके पास से 6 पेटी 288 पव्वे रॉयल स्टैग व्हिस्की बरामद हुई।

दूसरी कार्रवाई में पुरानी पुलिस चौकी के पास से राजवीर नामक व्यक्ति को सुजुकी ब्रेज़ा यूके नंबर की गाड़ी से गिरफ्तार किया गया, जिसके पास से भी 6 पेटी 288 पव्वे रॉयल स्टैग व्हिस्की बरामद की गई। तीनों आरोपियों की पहचान मेहताब पुत्र फरीदुद्दीन, निवासी ग्राम शेरपुर, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 36 वर्ष,

शौकिन पुत्र शमशाद, निवासी ग्राम शेरपुर, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 27 वर्ष,

राजवीर पुत्र दीपचंद, निवासी सिंहनीवाला, थाना सहसपुर, देहरादून, उम्र 35 वर्ष के रूप मे हुई। पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर लिया है और आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत थाना सेलाकुई में अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। थाना प्रभारी सेलाकुई पीड़ी भट्ट का कहना है कि चुनाव के दौरान इस तरह की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जिले में अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए चेकिंग लगातार जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button