
भारी बारिश में ग्राउंड जीरो पर डटे एसएसपी अजय सिंह
नेहरू कॉलोनी में ढहा नदी का पुश्ता, दो मकान क्षतिग्रस्त, पुलिस ने संभाला मोर्चा
देहरादून। राजधानी देहरादून में देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बढ़ते जलस्तर के बीच रविवार रात एसएसपी देहरादून स्वयं ग्राउंड ज़ीरो पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में रिस्पना नदी का पुश्ता ढहने से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए, जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन हरकत में आ गया। एसएसपी देहरादून ने मौके पर पहुंचकर न केवल क्षतिग्रस्त मकानों का निरीक्षण किया, बल्कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों से बातचीत करते हुए बढ़ते जलस्तर के मद्देनज़र नदी किनारे न जाने की सख्त हिदायत दी।
पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश
एसएसपी ने शहर के संवेदनशील इलाकों का भ्रमण कर वहां तैनात पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नदी-नालों के किनारे लगातार पुलिस की गश्त बनी रहे और लाउड हेलर के माध्यम से लोगों को सचेत किया जाए।
आपदा से निपटने को पुलिस टीम अलर्ट
आपदा प्रबंधन को लेकर भी पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा। सभी थानों को राहत और बचाव उपकरणों के साथ तैयार रहने को कहा गया है। एसएसपी ने स्पष्ट किया कि किसी भी आपदा संबंधी सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाए और जरूरतमंदों को हरसंभव मदद पहुंचाई जाए। गौरतलब है कि रविवार देर रात से हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है और छोटे नाले-नदियां उफान पर हैं। पुलिस-प्रशासन हालात पर करीबी नजर बनाए हुए है।