
यूसीसी के विरोध में सड़को पर उतरा मुस्लिम सेवा संगठन
गुलाब के फूल लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर यूसीसी मै खामियों को लेकर करना चाहते थे बातचीत पुलिस ने रोका
देहरादून। यूनिफॉर्म सिविल कोड के विरोध में सड़को पर उतरे मुस्लिम सेवा संगठन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हाथों में गुलाब लेकर मुलाकात करनी चाही तो पुराने बस स्टैंड पर इक्कठे हुए संगठन के लोगों को पुलिस वही रोक दिया। मुस्लिम सेवा संगठन के उपाध्यक्ष आकिब कुरैशी ने कहा कि संगठन एवं मुस्लिम समाज यूसीसी का विरोध करता है एवं कई खामियां यूसीसी मै नजर आई है उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ना ही मिलते है और ना ही उनसे बात हो पाती है तो इसकी शिकायत प्रधानमंत्री न करे तो किस्से की जाए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देहरादून आए हुए है तो उनसे मुलाकात कर शालीनता से मिलकर गुलाब भेट कर यूसीसी के कानून के संबंध में बातचीत कर धर्म और यूसीसी मै खामियों के बारे में बताया जाएगा वहीं मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नईम कुरेशी ने कहा कि यूसीसी धर्म के विरुद्ध है हम उसका कड़ा विरोध करते हैं और इसे रोकने के लिए जो भी कानूनी रास्ता होगा उसे अपनाया जाएगा कुरेशी ने कहा कि जल्द संगठन से बातचीत कर कानून वापस नहीं लिया गया तो बड़ी संख्या में दिल्ली कुछ किया जाएगा। इस अवसर पर वार्ड 26 धामवाला से पार्षद प्रत्याशी रहे कमर खान बंजारावाला वार्ड 84 से प्रत्याशी मुहम्मद वसीम मुस्लिम सेवा संगठन से मीडिया प्रभारी रमीज राजा एडवोकेट जावेद अख्तर एडवोकेट साहिद रज़ा एडवोकेट आहतशाम अंसारी संस्थापक सदस्य नाज़िम ज़ैदी नाज़िम खान शोएब कुरैशी अफसर खान शादाब कुरैशी समीर अहमद नवाज़ कुरैशी साजिद अल्वी दिलशाद अहमद आदि लोग मौजूद रहे।