देहरादून । श्री मनोहर लाल जैन धमार्थ अस्पताल दिगंबर जैन समाज का एक ऐसा संस्थान है जो पछले 80 वर्षों से समाज को होम्योपैथिक चिकित्सा की सुविधा प्रदान कर रहा है।
इसी क्रम में गुरूवार सेवला कलां स्तिथ चिकित्सालय में नेत्र चिकित्सा की सुविधा का शभारंभ परम पूज्य छुल्लक रत्न 105 श्री समर्पण सागर जी महाराज के सनिध्य में आरंभ किया गया है। कार्यक्रम दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । नेत्र चिकित्सालय का संचालन ए एस जी आई केयर ग्रुप जौधपुर की सहायता से किया जाएगा जिसमे उनके संस्थान से संबद्ध प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉक्टर संगीता जैन के द्वारा परीक्षण किया जाएगा । एवम मोतिया बिंद आदि के आपरेशन किए जायेंगे ।अस्पताल में चिकित्सा के लिए आवश्यक सभी उपकरण दिगंबर जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री चंद्रसेन जैन जी की स्मृति में उनके परिवार के द्वारा चिकित्सालय को प्रदान किए गए हैं। दिगंबर जैन समाज के द्वारा श्री मनोहर लाल जैन धमार्थ चिकित्सालय का संचालन नो प्रॉफिट नो लॉस की पॉलिसी पर किया जाता है ।जिसमें सभी बीमारियों की दवाई बहुत ही कम शुल्क पर प्रदान की जाती है, एवं पैथोलॉजी की सविधा बाजार भाव से 50ः कम दर पर निरंतर दी जा रही है। वर्तमान प्रबंध समिति के द्वारा दो साल पहले शुरू गई फिजियोथैरेपी चिकित्सा का लाभ भी क्षेत्रके सैकड़ो व्यक्तियों द्वारा लिया जा रहा है।कार्यक्रम का संचालन संस्था के महामंत्री पंकज जैन द्वारा किया गया।
इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष विनोद जैन,उत्तराखंड जैन समाज के अध्यक्ष सुखमाल चंद जैन,चिकित्सालय की प्रबंध समिती के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जैन,महामंत्री पंकज जैन,कोषाध्यक्ष अतुल जैन,सहित कार्यकारी के पदाधिकारी सदस्य एवम समाज महेंद्र जैन, संदीप जैन सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।