उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

सनसनीखेज लूट की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा

एजेंसी के कर्मचारी की मिलीभगत से ही दिया गया था घटना को अंजाम

दोस्तों के साथ मिलकर बनाई थी योजना
यूके न्यूज़ एजेंसी
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत सेक्टर 2 के पास झपट्टा मारकर गोयल मनी ट्रांसफर एंड कंपनी के कर्मचारियों से 14.5 लाख रुपयों से भरा बैग लूटने की सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए हरिद्वार पुलिस टीम ने बैग लूटने वाले 3 संदिग्धों सहित कुल 4 आरोपियों को दबोचते हुए बैग सहित लूटी रकम बरामद करने में सफलता हासिल की है।
एसएसपी अजय सिंह ने शांत मन से पूरे मामले की स्वयं मॉनिटरिंग करते हुए गठित टीमों को घटना के खुलासे के लिए 24 घंटे का वक्त दिया। जांच में एक महत्वपूर्ण तथ्य यह भी प्रकाश में आया कि एजेंसी कर्मचारियों की ओर से घटना घटित होने के पश्चात करीब 20 मिनट तक किसी से भी संपर्क नही किया गया तथा सूचना देने के बाद मौके पर पहुंचे चेतक कर्मियों की ओर से गहनता से पूछताछ करने पर करीब 20 मिनट बाद कर्मचारी ने सही जानकारी देते हुए नगदी लूटे जाने सहित अन्य जानकारी दी। घटनाक्रम में एजेंसी कर्मचारी राहुल त्यागी की भूमिका संदिग्ध प्रकट होने पर पुलिस टीम ने सख्ती के साथ पूछताछ करते हुए हर सवाल पर दिए गए जवाब को गहराई से परखा। पता चला कि गोयल मनीट्रांसफर में बतौर कैश लोडर कार्यरत राहुल त्यागी गोयल मनीट्रांसफर के पैसे बैंक से खुद ही लाता था। अपने एक दोस्त मोनू पाल से काम के सिलसिले में हुई बातचीत के दौरान दोनों ने रकम को लूटने का प्लान बनाया और फिर मोनू पाल ने अपने दोस्तों सोमितपाल और सागर को अपनी योजना में शामिल किया। राहुल त्यागी अपने सहकर्मी गौरव के साथ बंधन बैंक ज्वालापुर से गोयल मनी ट्रांसफर के 14 लाख 50 हजार रूपये नगद लेकर निकला तो योजना के मुताबिक राहुल त्यागी ने फेसबुक मैसेन्जर के माध्यम से मोनू को सूचना दी। जब कर्मचारी गुरूद्वारा सेक्टर 2 पर पहुंचे तो बाइक पर सवार मोनू पाल, सोमितपाल व सागर उक्त पैसो का बैग छीनकर भाग गये। पुलिस टीम ने राहुत त्यागी को हिरासत में लेकर उसकी निशांदेही पर घटना में शामिल अन्य आरोपी मोनू पाल, सोमितपाल व सागर को तलाशते हुए महिपालपुर दिल्ली पहुंची तो सीसीटीवी फुटेज में आरोपी एक होटल में जाते दिखाई दिये। होटल में जाकर पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी चेक आउट कर कहीं और जा चुके हैं। टीम ने आखिरकार आरोपियों को मुजफ्फरनगर से दबोचकर उनके कब्जे से लूटी गई रकम में से कुल 13 लाख 60 हजार रूपये बरामद किए। शेष रकम को आरोपियों की ओर से खर्च किए जाने की जानकारी मिली है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button