उत्तराखंडदेश-विदेशदेहरादून

विरोध के बीच दून काबुल हाउस पर चला प्रशासन का डंडा

दो पुस्तो से रह रहे 16 लोगों से खाली करवाया कब्जा

देहरादून। ईसी रोड पर स्थित काबुल हाउस में आज कस्टोडियन संपत्ति (शत्रु संपत्ति) पर बेदखली की कार्रवाई की गई। जिसमें प्रशासन की टीम ने 16 परिवारों पर कार्रवाई करते हुए उनके ठिकानों से सामान बाहर निकाला। जिस पर लोगों में खासी नाराजगी नजर आई। उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
दरअसल, आज सुबह एडीएम की मौजूदगी में भारी पुलिस फोर्स के साथ टीम मजदूरों को लेकर काबुल हाउस पहुंची। जहां पर 16 अवैध कब्जों पर कार्रवाई करते हुए उनके सामान को घरों से बाहर निकाला गया। इस दौरान काबुल हाउस में करीब 100 सालों से रह रही पूजा का घर भी प्रशासन ने खाली करवाया और सील कर दिया। पूजा का परिवार इस इलाके में पिछले 100 सालों से रह रहा है।
पूजा ने बताया कि दिसंबर में उसकी शादी है, जिसकी तैयारियां परिवार जोरों से कर रहा था, लेकिन अब घर न होने से कहां शादी होगी? यह समस्या खड़ी हो गई है। वहीं, अन्य लोगों का आरोप है कि उनको घर खाली करने के आदेश कुछ दिन पहले ही मिले। ऐसे में अब उनके पास किसी भी प्रकार की छत नहीं है, वो लोग कहां जाएं?
बता दें कि काबुल हाउस साल 1879 में राजा मोहम्मद याकूब खान ने बनाया था। उनके वंशज भारत पाक के बंटवारे के दौरान पाकिस्तान चले गए थे। जिसके बाद से ही काबुल हाउस के कई लोगों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अपना होने का भी दावा किया था। लंबे समय से काबुल हाउस में 16 परिवार रह रहे थे।
पिछले 40 सालों से काबुल हाउस का मामला जिलाधिकारी कोर्ट में लंबित है। जिस पर फैसला सुनाते हुए देहरादून डीएम सोनिका सिंह ने काबुल हाउस को शत्रु संपत्ति घोषित कर उसमें रहने वाले लोगों को खाली करने का नोटिस जारी किया और आज सीलिंग की कार्रवाई शुरू हुई।
प्रशासन के अधिकारियों की मानें तो उनकी ओर से पहले ही इन लोगों को नोटिस दे दिया गया था। ताकि, उन लोगों को समय मिल जाए और वो लोग अपने सामान को खुद ही बाहर निकाल दें, लेकिन इन लोगों ने ऐसा नहीं किया। लिहाजा, जब सामान को बाहर नहीं निकाला गया तो कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई।
उधर, काबुल हाउस से शत्रु संपत्ति को खाली करवाने के लिए प्रशासन की टीम जुटी है, लेकिन अब यहां रहने वाले लोगों के सामने संकट खड़ा हो गया कि आखिर में वो जाएं तो जाएं कहां? उनका कहना है कि अब उनके पास रहने का कोई ठिकाना नहीं है। अब वो क्या करें?
दरअसल, जब 1947 में देश का बंटवारा हुआ या फिर 1962 में चीन, 1965 और 1971 पाकिस्तान के साथ हुई जंग के दौरान या उसके बाद कई लोग भारत छोड़कर पाकिस्तान या चीन चले गए। ऐसे नागरिकों को भारत सरकार शत्रु मानती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button