यूके न्यूज़ एजेंसी
देहरादून। थाना प्रेमनगर पुलिस में डूबते हुए दो व्यक्तियों की जान बचाकर उत्तराखंड पुलिस का नाम रोशन किया। डायल 112 पर किसी व्यक्ति ने सूचना दी यू0आई0टी पुल के नीचे बरसाती नदी के उफान पर आने के कारण दो व्यक्ति जो अचानक आये बरसाती नदी की चपेट मे आ गए सूचना मिलते ही थाना प्रेमनगर पुलिस मय फोर्स आपदा राहत उपकरणों के साथ पहुंचकर नदी के आसपास का पुलिस बल ने जायज़ा लिया। नदी मे अचानक पानी आने तथा जलस्तर खतरे के निशान से उपर होने से पुलिस एवम एसडीआरएफ की टीम को काफी मशक्कत के बाद नदी से बाहर निकाला गया जिससे दोनों व्यक्तियों की जान बचाई गई दोनों व्यक्तियों की पहचान अनिल कुमार उम्र 30 पुत्र श्री राम जुलम यादव नि0 बान्द्रा ब्लाक प्रिया ग्राम पीपरपटिया जिला मुजफ्फरपुर बिहार। 2 जिम्मेदार उम्र 35 पुत्र हजारीलाल नि0 बान्द्रा ब्लाक प्रिया ग्राम पीपरपटिया जि0 मुजफ्फरपुर बिहार के रूप मे हुई।