देहरादून। रायवाला थाना पुलिस ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 16.70 ग्राम स्मैक बरामद की है। स्मैक तस्करी में इस्तेमाल एक मोटरसाइकिल भी पुलिस ने कब्जे में लेकर सीज की है। पुलिस पकड़े गए आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि बाइक पर सवार दो युवक क्षेत्र में सूखे नशे की तस्करी करने पहुंच रहे हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रायवाला थाने के निकट वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान संदिग्ध रूप से बाइक पर आ रहे हैं दो युवकों को पुलिस ने चेकिंग के लिए रोक लिया। तलाशी लेने पर युवकों के कब्जे से पुलिस को स्मैक बरामद हुई। रायवाला थाने के प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चैहान ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नशा मुक्त राज्य के सपने को साकार करने की दिशा में पुलिस लगातार काम कर रही है।
इसी कड़ी में पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल आरोपियों को मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। आरोपियों की पहचान अंदाज नाथ और फौजी नाथ निवासी डोईवाला के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि उनका अभियान आगे भी जारी रहेगा।