रायवाला। रायवाला पुलिस ने पूर्व में हरिपुरकलां में हुई मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
रायवाला पुलिस के अनुसार सप्तऋषि हरिद्वार भूपतवाला निवासी अमित सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 31 अगस्त की रात्रि सप्तऋषि घाट के समीप मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उसके हाथ से वीवो कम्पनी का फोन छीन लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किये गए। मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गॉडविन होटल के समीप से प्रेम विहार चौक हरिपुरकलां निवासी संदीप मिश्रा पुत्र तोता राम मिश्रा और प्रथम अरोड़ा पुत्र विशाल अरोड़ा को लुटे गए मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने लूट की घटना में इस्तेमाल हुई मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है।