
ऋषिकेश फायरिंग केस में तीन आरोपी गिरफ्तार, अवैध हथियार और कारतूस बरामद
देहरादून। ऋषिकेश क्षेत्र में 12 जुलाई को हुई फायरिंग की घटना में शामिल तीन आरोपियों को दून पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में शामिल तीन देशी तमंचे और तीन ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि यह जानलेवा हमला एक पुराने आपसी विवाद के चलते किया गया था। पुलिस ने बताया कि वादी वैभव रावत, निवासी शिव विहार कॉलोनी, गुमानीवाला ने थाना ऋषिकेश में तहरीर दी थी कि हर्ष चौधरी उर्फ हर्ष जाट, लव कांबोज और अन्य साथियों ने बैराज रोड पर वाहन संख्या HR-29 AP 6019 (i20) में आकर उस पर और उसके साथियों पर फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। मामले में थाना ऋषिकेश मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन आरोपियों — हिमांशु उर्फ प्रशांत, दीक्षित कुमार और विशाल कश्यप उर्फ सूटर — को 17 जुलाई को खांडगांव पार्किंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वादी वैभव रावत से मुख्य आरोपी हर्ष चौधरी का पूर्व से विवाद था। इसी कारण हर्ष ने अपने साथियों को ऋषिकेश बुलाकर वादी को डराने की योजना बनाई थी। अन्य आरोपी हर्ष चौधरी और लव कांबोज की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। आरोपियों की पहचान हिमांशु उर्फ प्रशांत कुमार पुत्र मुकेश कुमार, निवासी ननहेड़ा, थाना भगवानपुर, हरिद्वार — उम्र: 19 वर्ष 2.दीक्षित कुमार, पुत्र जसवीर सिंह, निवासी ननहेड़ा, थाना भगवानपुर, हरिद्वार — उम्र: 19 वर्ष 3.विशाल कश्यप उर्फ सूटर पुत्र जसपाल सिंह, निवासी ग्राम तांशीपुर, कोतवाली मंगलौर, हरिद्वार — उम्र: 20 वर्ष के रूप में हुई।