
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में मंगलवार सुबह तड़के क्लोरिन गैस सिलेंडरों में रिसाव की घटना के बाद पुलिस ने प्लाट स्वामी और केयरटेकर के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है।
देहरादून में तड़के सुबह थाना प्रेमनगर क्षेत्रान्तर्गत, झाझरा में क्लोरीन गैस सिलेंडरो में हुए रिसाव की घटना में प्लॉट स्वामी दीपक गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता, निवासी बी- 29 निर्भय नगर, आगरा (उत्तर प्रदेश) तथा केयरटेकर नरेंद्र कुमार पुत्र जबर सिंह, निवासी ब्रह्मपुरी, पटेल नगर, देहरादून की लापरवाही परिलक्षित होने पर उक्त दोनों लोगों के विरुद्ध उप निरीक्षक दीपक मैठाणी, चौकी प्रभारी झाझरा ने दी गई तहरीर थाना प्रेम नगर में मुकदमा अपराध संख्या 05/24 धारा 336/278/120 बी भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है।