
महिला दरोगा ने दर्ज कराया सिपाही पर मुकदमा ब्लैकमेलिंग के आरोप
देहरादून । दून में तैनात महिला दरोगा ने सिपाही पर मुकदमा दर्ज कराया है सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप भी लगाया है आरोप है कि सिपाही उसे कई जगह घुमाने के बहाने ले गया और दुष्कर्म करता रहा, इसके बाद उससे दूरी बना ली। इस मामले में पुलिस ने महिला दाराेगा की तहरीर पर आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार महिला दारोगा का कुछ समय पहले पहाड़ी जिले में तबादला हुआ था। कुछ समय ड्यूटी करने के बाद महिला ने निजी परेशानी बताते हुए उसका तबादला मैदानी जिले में करवाने का आवेदन किया था, जिसके बाद पुलिस विभाग ने उसे देहरादून के एक शाखा में संबद्ध कर दिया। अब महिला दारोगा ने अपने साथ काम करने वाले असलम सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।



