देहरादून। पटेलनगर पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए लाखों रुपये की ज्वैलीर व नगदी के साथ एक गैंगस्टर सहित दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों को माल सहित न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
जगदीश कुमार बिष्ट ने कोतवाली पटेलनगर जनपद में एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि गत 20 जुलाई को वह अपने परिवार के साथ राजस्थान अपने बेटे से मिलने गये थे जब अपने घर देहरादून वापस आये तो घर का सारा सामान अस्त व्यस्त पडा था और घर के अन्दर अलमारी के ताले टूटे पडे थे व घर के अन्दर से अज्ञात चोरों ने ज्वैलरी व नगदी चोरी की ली थी। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी।
थाना पटेलनगर पुलिस ने गठित टीम कर घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास के लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारियां एकत्रित करते हुए आने जाने वाले रास्तों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। पुलिस टीम के किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप चैकिंग के दौरान शनिवार को मुखबिर की सूचना पर परवल की तरफ से दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर साईकिल से आते हुए दिखाई दिये, जो पुलिस टीम को देखकर वापस भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हे मौके पर ही पुलिस टीम ने पकड लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम अकरम पुत्र मौसम अली ग्राम बुटा थाना पक्की गढी जिला शामली हाल-कैलाशपुर थाना पटेलनगर व मुमताज पुत्र इस्तियाक ग्राम थापुल थाना बिहारी गढ जिला सहारनपुर हाल पता कैलाशपुर थाना पटेलनगर गया। दोनो व्यक्तियो की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से भारी मात्रा में ज्वैलरी तथा कुछ नगदी बरामद हुई, जिसके विषय में सख्ती से पूछताछ करने पर दोनो आरोपियों ने यह ज्वैलरी व नगदी को गत 28 जुलाई की रात्रि को साँई लोक कालोनी मे बन्द घर मे घुसकर चोरी करना स्वीकार किया गया।