
पाकिस्तानियों को चिन्हित कर वापस भेजने के धामी ने दिए निर्देश
सीएम धामी ने शनिवार को ली उच्च स्तरीय बैठक
चारधाम यात्रा से पहले संदिग्धों को चिन्हित करने के दिए आदेश
संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी के लिए जारी किया जाएगा टोल फ्री नम्बर
देहरादून। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बड़े कदम उठाए है, जिसमें एक वापसी नागरिकों को तत्काल भारत छोड़ने का आदेश है। इसी को लेकर शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने शासकीय आवास पर बैठक की। इस दौरान सीएम धामी ने उच्चाधिकारियों को प्रदेश में अध्यस्त पाकिस्तानी नागरिकों का चिन्हीकरण कर उनको तत्काल प्रभाव से वापस भेजने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि कूटरचित अभिलेखों के आधार पर सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लोगों के चिन्हीकरण में भी तेजी लाते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। अधिकारियों को प्रदेश में चल रहे सत्यापन अभियान में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। किराएदारों का सत्यापन न कराने वाले लोगों पर अर्थदंड लगाया जाए।
इसके अलावा सीएम धामी ने पहलगाम में आतंकी हमले के देखते हुए अधिकारियों को चारधाम यात्रा मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था को और टाइट करने का निर्देश दिया। सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में चारधाम यात्रा तय समय अर्थात 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है। ऐसे में यात्रा मार्ग पर यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो उसके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए।
साथ ही मुख्यमंत्री ने आम जनता से अपील की है कि आपके आसपास यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि दिखे तो तुरंत ही नजदीकी थाना का सूचित करें। इसके अलावा उन्होंने संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी देने के लिए टोल फ्री नंबर जारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बता दें कि बीती 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों को निशाना बनाया था। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद से ही पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है। वहीं भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई एक्शन लिए है।
उत्तराखंड में पाक नागरिकों के पहचान की कार्रवाई तेज
देहरादूनरू पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े कदम उठाए हैं। सिंधु जल संधि 1960 को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने और पाकिस्तानियों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने समेत 5 कड़े फैसलों के बाद पाकिस्तानी हुकूमत पर इन फैसलों का असर पड़ने लगा है। इसी क्रम में उत्तराखंड सरकार ने भी बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश में पाकिस्तानी नागरिकों के पहचान की कार्रवाई तेज कर दी है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में सीसीएस (सुरक्षा पर कैबिनेट समिति) की बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रम में प्रदेश में पाकिस्तानी नागरिकों के पहचान की कार्रवाई तेज कर दी गई है। पुलिस महानिदेशक को पाकिस्तानी नागरिकों को चिन्हित कर उन्हें वापस भेजने की त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक देश छोड़ने के लिए निर्धारित समय सीमा से ज्यादा भारत में न रहे। गौर है कि 22 अप्रैल मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के बैसरन मैदान में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की थी। इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। इनमें ज्यादातर पर्यटक थे।