उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले दो शातिरो ‌को एसटीएफ ने दबोचा

 

देहरादून।उत्तराखण्ड एसटीएफ के साईबर थाना कुमाऊँ परिक्षेत्र पुलिस ने साईबर धोखाधडी के सरगना सहित दो आरोपियों को रूद्रपुर उधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया । नव नियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सोशल मीडिया साईट्स में विज्ञापनों के माध्यम से ऑनलाईन ट्रेडिंग कर अधिक मुनाफे का लालच देकर पीड़ितों से अलग-अलग खातों में धनराशि जमा करवाते थे। एसटीएफ की गिरफ्त में आए आरोपी लोगों के चालू खाते खोलकर उसमें इन्टरनेट बैंकिंग एक्टिव करवाकर स्वयं इन्टरनेट बैंकिंग किट प्राप्त कर लॉग-इन आईडी पासवर्ड बनाकर धोखाधडी के लिए प्रयोग करते थे। इस प्रकरण में उधम सिंह नगर निवासी पीड़ित ने माह अगस्त 2024 में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था कि फेसबुक में एक ऑनलाईन ट्रैडिंग बिजनेस का विज्ञापन देखा।जिसके लिंक पर क्लिक करने पर उनको एक अज्ञात वाट्सअप ग्रुप से जोड़ा गया था। चैंटिग करने के बाद आरोपियों ने ऑनलाईन स्टाक मार्केट शेयर खरीदे व बेचे जाना बताया गया । पीड़ित के खातों से आरोपियों ने अलग-अलग बैंक खातो में लगभग 53 लाख रुपये की धनराशी धोखाधड़ी से जमा करायी गयी । बताया गया कि एसटीएफ ने इस मामले का खुलासा करते हुए जांच पड़ताल के बाद गैंग के दो आरोपी गुरप्रीत सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी द्वारिका इन्क्लेव ग्राम छत्तरपुर थाना पन्तनगर जनपद ऊधम सिंह व प्रेमशंकर पुत्र लेखराज सिंह निवासी-ग्राम खितौसा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेजा। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 3 अदद मोबाइल फोन्स, विभिन्न बैंको के डेविड कार्ड 09, आधार कार्ड 1, पैन कार्ड 1, वोटर आईडी 1, श्रम कार्ड 1, इयरवड 1, आदि भी बरामद हुए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button