उत्तराखंडक्राइमदेहरादून

वसंत विहार मैं हुई लूटकांड के आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़

उपनिरीक्षक सुनील नेगी के भी मुठभेड़ के दौरान लगी गोली

बदमाशों ने की पुलिस टीम पर फायरिंग एक उपनिरीक्षक घायल जवाबी कार्यवाही मैं बदमाश के भी लगी गोली

 

 

 

 

 

 

मौके पर पहुंचे एसएसपी अजय सिंह

देहरादून। थाना बसंत विहार के अनुराग चौक पर स्थित पर्ल हाइट सोसाइटी के एक फ्लैट में कुछ बदमाशों ने पूर्व में लूट की घटना को अंजाम दिया था घटना की सूचना पर एसएसपी देहरादून ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया था कि दोपहर के समय 3 बदमाशों ने सोसाइटी में विकास त्यागी के फ्लैट में घुसकर उन्हें हथियारों के बल पर डरा धमकाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। आरोपियों ने विकास त्यागी से 2 करोड रुपए की मांग की तथा बताया की उन्हें विकास त्यागी के पूर्व पार्टनर राजीव अग्रवाल ने भेजा है, जिससे विकास त्यागी ने 90 लाख रुपए लेने हैं, साथ ही बताया कि राजीव अग्रवाल ने उन्हें विकास त्यागी व उसके परिवार के संबंध में पूरी जानकारी देते हुए उन्हें मारने के लिए 15 लाख रुपए की सुपारी दी है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी , विकास त्यागी के पुत्र व भाई को उनके पड़ोसी की कार में, जो विकास त्यागी के पुत्र ने पड़ोसी से मांगी गई थी, में बैठाकर अपने साथ ले गए तथा मोहंड के पास कार तथा परिजनों को छोड़कर फरार हो गए। घटना के अनावरण के लिए एसएसपी देहरादून ने तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन कर संभावित स्थानों को रवाना किया गया था मुखबिर तंत्र एवं सर्विलांस की मदत से डाट काली मंदिर से लगभग 2 किलोमीटर आगे सहारनपुर की और से घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से लूटी गई धनराशि तीन लाख पंचास हजार रुपए बरामद हुए अभियुक्त की पहचान ओमवीर पुत्र राजपाल सिंह निवासी सेवला कला पटेल नगर देहरादून मूल निवासी ग्राम हसनपुर मदनपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार के रूप में हुई पकड़े गए अभियुक्त ने ने पूछताछ में बताया कि वह कृषि उपकरण की सप्लाई का काम करता है एवं उसके एक परिचित ने उसे वसंत विहार क्षेत्र में पर्स हाट समिति में रहने वाले विकास त्यागी के घर की रेकी करने को कहा गया था जिसके आवाज में उसे मोटी धनराशि देने की बात कही थी। वहीं लगातार पीछा कर रही दूसरी टीम ने घटना में शामिल दो बदमाशों को बिहारीगढ़ के आसपास बिहारीगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया अचानक बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिससे टीम में शामिल एक उपनिरीक्षक सुनील नेगी को गोली लग गई जवाबी कार्यवाही मैं एक बदमाश भी घायल हो गया दोनों घायल को देहरादून कोरोनेशन हॉस्पिटल लाया गया घायल बदमाश को भी काफी मुशक्कत के बाद पकड़ लिया गया मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान फुरकान पुत्र मुस्तकीम निवासी ग्राम नियमों थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर एवं विरासत में लिए गए बदमाश की पहचान वसीम पुत्र इसराइल निवासी ग्राम नियमों थाना चरथावल जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई दोनों बदमाशों के कब्जे से एक पिस्टल कंट्री मेड वह एक 315 बोर का देसी तमंचा बरामद हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button