देहरादून। अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार के चलते पहले दिन सब रजिस्ट्रार कार्यालय सूना दिखायी दिया। जहां रोज चहल पहल रहती थी वहां मायूसी छाई रही।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस बार एसोसिएशन ने सब रजिस्ट्रार कार्यालय में कार्य बहिष्कार कर निर्णय लिया था। अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार मंगलवार से शुरू हुआ। अधिवक्ताओं ने एआईजी स्टांप पर भी दुर्व्यवहार का आरोप लगाया और उनके ट्रांसफर की मांग की। गत दिवस बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक में सब रजिस्ट्रार कार्यालयों में अधिवक्ताओं के साथ दुर्व्यवहार की बात उठाई गयी। अधिवक्ताओं ने बताया कि देहरादून में रजिस्ट्री कार्यालयों में उन्हे तमाम परेशानियों का सामना करना पड रहा है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने बताया कि कार्य बहिष्कार तब तक जारी रहेगा जब तक कि श्रीवास्तव का कहीं और ट्रांसफर नहीं हो जाता। आज कार्य बहिष्कार के पहले दिन सब रजिस्ट्रार कार्यालय में सन्नाटा छाया रहा। वहां पर कुर्सी मेज खाली पडी हुई थी। जहां कभी रौनक दिखायी देती थी वहां पर सूनाकृसूना दिखायी दे रहा था