भूमाफिया के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन का आंदोलन
दिल्ली में हो रहे किसानों के आमरण आंदोलन को दिया समर्थन
देहरादून। किसानों के उत्पीड़न व पंजाब के किसानों के दिल्ली में एम.एस.पी. काननूी गारंटी को लेकर चल रहे धरने के समर्थम में भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन ने दून के गांधी पार्क में उपवास रखते हुए धरना दिया। इस दौरान दून के मौजा आरकेडिया ग्रान्ट, परगना पछवादून जिला देहरादून में मेंहदीरत्ता परिवार की भूमि को हड़पने का प्रयास करने वाले भूमाफिया राजेन्द्र अग्रवाल का मामला भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन ने उठाया। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा ने कहा कि राजधानी दून में भूमाफिया राजेन्द्र अग्रवाल ने न तो मेंहदीरत्ता परिवार को पैसे दिए और सौदा करके जो चैक दिए वो भी बोनस हो गए फिर भी राजेन्द्र अग्रवाल इन लोगों की जमीन हड़पने का प्रयास कर रहा है।
उन्होंने कहा कि एम.एस.पी. काननूी गारंटी को लेकर देश भर में किसान आंदोलित है और वह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आमरण अनशन कर रहे है जिनका समर्थन भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन सौपतें हुए कहा कि वह केन्द्र सरकार को पत्र लिखे और एम.एस.पी. गारंटी कानून लागू करने का अनूरोध भारत सरकार से करे।
उन्होंने कहा कि मेंहदीरत्ता परिवार जो कि मौजा आरकेडिया ग्रान्ट, परगना पछवादून जिला देहरादून में खेती की भूमि है जिसकों हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। मेंहदीरत्ता परिवार ने किसान यूनयिन से मदद की गुहार लगाई है। परिवार को आरोप है कि राजेन्द्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व कृषि मंत्री गणेश जोशी के साथ फोटो खिचवा रखी है। जिसको दिखाकर राजेन्द्र अग्रवाल मेंहदीरत्ता परिवार व थाना प्रेमनगर पुलिस पर रौब गांठता है साथ ही एक बड़े पुलिस अधिकारी को अपना पाटर्नर बताते हुए पुलिस पर दबाव बनाता है। जिसकों लेकर किसान यूनियन ने चेतावनी दी है कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए नहीं तो किसान यूनियन सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगी।
धरने देने वालों में राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण शर्मा, राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी राजी सचदेवा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री नाथूराम चौहान, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष पवन चौहान, मेहताब सिद्दीकी, इसरार अहमद, राजेंद्र सिंह, देहरादून जिला अध्यक्ष अशोक चौधरी, विनोद चौहान, बी. एस. यादव, प्रियव्रत व मोहम्मद अनवर, उमेश कुमार, सुमित कुमार, राकेश कुमार, जावेद सिद्दीकी, किशन सिंह, शफीक ठेकेदार, मोहम्मद इरशाद, मनमोहन सिंह, आदि मौजूद रहे।