देहरादून। ज़मीन की धोखाधड़ी में 2 साल से फरार आरोपी को डोईवाला पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया।
फरार इनामी अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए सम्पूर्ण राज्य में चलाए जा रहे अभियान में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियो को इनामी आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिए गए है, निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला ने वांछित व इनामी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना डोईवाला पर पुलिस टीम का गठन किया गया।
गठित टीम ने थाना डोईवाला पर वर्ष 2022 से ज़मीन की धोखाधड़ी मे 2 वर्ष फरार चल रहे चल रहे मौ. हसन पुत्र नूर मौहम्मद निवासी नियामवाला मारखमग्रान्ट थाना डोईवाला देहरादून उम्र 62 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर ग्राम भुड्डी देहरादून से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायलय में पेश कर जिला कारागार में दाखिल किया गया। पुलिस ने पूर्व में इस मुकदमे में आरोपी के 3 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिनकी गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था।
आरोपी पिछले 2 वर्षो से अपनी पहचान छुपाकर लगातार अपने ठिकाने बदलकर रह रहा था, डोईवाला पुलिस को निजि सूचना तन्त्र से जानकारी हुई कि आरोपी वर्तमान मे अपनी बहन के घर ग्राम भुड्डी मे अपनी पहचान छुपाकर निवास कर रहा है, डोईवाला पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार कर रही थी।