
देहरादून। उत्तराखंड में लोकसभा चुनावी में आज सुबह 7:00 से मतदान की प्रक्रिया जारी है। प्रदेश में शाम 5 बजे तक 54.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। कुछ मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। वहीं कुछ बूथों पर मतदान के लिए लोगों का इंतजार होता रहा, लेकिन लोग नहीं पहुंचे। नैनीताल जनपद की 6 विधान सभाओं में 57.09 प्रतिशत मतदान हुआ।
उत्तराखंड में कई बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। राजधानी देहरादून के छावनी उच्च प्राथमिक विद्यालय क्लेमेनटाउन में मतदाता नहीं पहुंचे। मसूरी एमजीवीएस हाईस्कूल कफलानी के पोलिंग बूथ 91 में सुबह से छह वोट पड़े। आसपास के ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार किया है।
प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक पुलिस,प्रशासन लोगों को समझाने में जुटी रही, लेकिन मोटीधार, मसराना, बीच कफलानी, लोहारी गढ़, दोक, पटरानी और रतनाली गाड के ग्रामीण वोट डालने को तैयार नहीं हुए। चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारी मतदाताओ का इंतजार कर रहे । थराली के देवराड़ा मतदान केंद्र पर भी कोई मतदाता नहीं पहुंचा।
वोटिंग
नैनीताल 49.94
हरिद्वार 49.62
अल्मोड़ा 38.43
टिहरी 44.95
गढ़वाल 42.12