पिरान कलियर। सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने कलियर क्षेत्र के बेडपुर चौक, हद्दीपुर और कोर कॉलेज के पास निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान चार अस्पताल बगैर पंजीकरण संचालित और डॉक्टर नही होने पर सील कर दिया। इस कार्रवाई से अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा रहा।
सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ अनिल वर्मा और एसीएमओ आरके सिंह और नायब तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल के नेतृत्व में संयुक्त टीम ने शुक्रवार को कलियर क्षेत्र के बेडपुर चौक,हद्दीपुर और रहमतपुर कोर कॉलेज के पास निजी अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल संचालको में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान हद्दीपुर में माया हॉस्पिटल और कोर कॉलेज के पास अर्श हॉस्पिटल में कोई डॉक्टर और पंजीकरण नही होने पर सीज किया। इसके अलावा बेड़पुर चोक पर लाईफ केयर अस्पताल की और से कोई कागजात नहीं दिखाने और मौके पर डॉक्टर नही मिलने पर अस्पताल को ताला लगाकर बंद किया गया। टीम ने पंजीकरण दिखाने के लिए कहा। बेड़पुर चौक पर ही फैमिली हॉस्पिटल के संचालक ने खुद ही बंद कर दिया। एसीएमओ डॉक्टर अनिल वर्मा ने बताया कि हद्दीपुर में माया हॉस्पिटल और कॉलेज के पास अर्श हॉस्पिटल को डॉक्टर और कोई दस्तावेज नही होने पर सीज किया गया हैं। बेड़पुर चौक पर लाइफ केयर अस्पताल को कोई डॉक्टर नही होने पर बंद कराया गया हैं। अस्पताल मालिक से पंजीकरण के दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया हैं। बेड़पुर चौक पर फैमली हॉस्पिटल के मालिक ने खुद ही बंद कर दिया हैं। इन सभी अस्पतालों की शिकायत मिल रही थी। जिस पर सीएमओ के निर्देश पर निरीक्षण किया गया। साथ ही चार अस्पतालों पर कार्रवाई की गई। इस मौके पर एसीएमओ आरके सिंह, नायब तहसीलदार ललित मोहन पोखरियाल, डॉक्टर बीके गुप्ता, रवि, कुलदीप, लेखपाल अनुज यादव आदि मौजूद रहे।