उत्तराखंडक्राइमहरिद्वार

हरिद्वार में चन्द रुपयों की लालच में ईमान बेचने वाला लेखपाल रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार

 

हरिद्वार। हरिद्वार में विजिलेंस की एक टीम ने एक शिकायत पर चकबंदी विभाग के एक लेखपाल को पीड़ित से साढ़े सात हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस के अधीक्षक धीरेंद्र गुंज्याल ने शुक्रवार शाम बताया कि एक शिकायतकर्ता ने शिकायत की कि उसके पास गांव में 18 बीघा जमीन के अलावा, अन्य गांव डौसनी में ही सुरेश कुमार यादव, निवासी सी-127 सुभाष नगर, रूडकी तथा उनकी पत्नी सरोज बाला की लगभग 24 बीघा जमीन है।
जिनकी जमीन की बटाई के बदले में प्रतिवर्ष फसल पर वह किराये की रकम देता है। इस साल बाढ़ आपदा के कारण फसल बर्बाद होने के कारण मुआवजे के लिये दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर एसडीएम, लक्सर तथा नायब तहसीलदार, लक्सर से 13 सितंबर को इस सम्बन्ध में आदेश किये गए।
इसके बाद उस पर रिपोर्ट लगवाने को एवज में बछेड़ी खादर क्षेत्र के चकबन्दी लेखपाल वीरपाल ने उससे साढ़े सात हजार रुपये रिश्वत की माँग कर रहा था । चूंकि शिकायतकर्ता रिश्वत नहीं देना चाहता था, इसलिए शिकायत की। एसपी गुंज्याल ने बताया की शिकायत पर विजिलेंस ने जब गोपनीय जाँच की तो प्रथम दृष्टया सही मिला।
इस पर गठित ट्रैप टीम ने शुक्रवार को वीरपाल पुत्र आशाराम निवासी, 54, पटेलनगर, गणेशपुर, रूड़की, निकट मालवीय चौक को शिकायतकर्ता से साढ़े सात हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूँछताछ जारी है। साथ ही, उसके आवास सहित अन्य ठिकानों की भी तलाशी ली जा रही है। उन्होंने बताया कि विजिलेंस निदेशक ने टीम को नकद पुरूस्कार देने की घोषणा की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button