हल्द्वानी। हल्द्वानी हिंसा के मामले में शासन-प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करने के प्रयास जारी हैं। आज सातवें दिन भी हिंसा प्रभावित क्षेत्र बनभूलपुरा में कर्फ्यू जारी रहा वहीं प्रशासन की निगरानी में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराई गई। इस बीच हिंसा के मास्टरमाइंड व मुख्य आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया गया है तथा उस पर इनाम भी घोषित करने की तैयारी है। यही नहीं पुलिस पर पत्थर बाजी करने वाली 13 महिलाओं को चिन्हित करने और उन्हें गिरफ्तार करने की बात भी पुलिस द्वारा की जा रही है।
एसएसपी का कहना है कि अब तक इस घटना को लेकर 37 लोगों को जेल भेजा जा चुका है तथा आज छह अन्य लोगों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया और अन्य लोगों की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना के मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक की तलाश की जा रही है लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त से बाहर है उसे अब भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। पुलिस प्रशासन इस घटना को लेकर एक नजीर पेश करना चाहता है जिससे भविष्य में कोई ऐसी हिम्मत न कर सके। पुलिस द्वारा इस हिंसा में नुकसान की भरपाई आरोपियों से ही की जाएगी।