देहरादून। थाना डालनवाला पर शिकायतकर्ता सन्दीप श्रीवास्तव नामित अधिकारी-स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग उत्तराखण्ड देहरादून व सहायक महानिरीक्षक निबन्धन देहरादून का प्रार्थना पत्र बावत वर्ष 1979 में डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत एक भूमि संत श्री मेहर सिंह ने खरीदी तथा वर्ष 1982 में संत श्री मेहर सिंह के गुमशुदा हो जाने के बाद अप्रैल 2022 में आरोपी निरंकार व संदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर कूटचरित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से संत श्री मेहर सिंह के नाम से अपने नाम रजिस्ट्री करवायी तथा उसकी भूमि की आरोपी जयपाल सिंह ने जून 2022 में अपने पुत्र विशाल धीमान को फर्जी तरीके से उपहार पत्र कर दिया। जिस पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना डालनवाला में धोखाधड़ी में मुकदमा पंजीकृत किया गया । विवेचना के दौरान विवेचक ने जयपाल सिंह पुत्र तेलू राम व आरोपी विशाल कुमार धीमान पुत्र जयपाल सिंह निवासी गण- 22/3/2 तेग बहादुर रोड, जिला- देहरादून को तेगबहादुर रोड जनपद देहरादून से तथा आरोपी निरंकार पुत्र गजेन्द्र सिंह निवासी- सी-80, देवेन्द्रपुरी, मोदीनगर, गाजियाबाद व संदीप कुमार पुत्र सुभाष चंद निवासी कुलां, कुल्लन, फतेहाबाद, हरियाणा को मोदीनगर से गिरफ्तार किया गया, जिन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
Related Articles
Check Also
Close