
पटेलनगर में गैस सिलिंडर ब्लास्ट से पांच लोग झुलसे, फॉरेंसिक जांच में LPG रिसाव की पुष्टि
देहरादून। रविवार सुबह पटेलनगर क्षेत्र में स्थित एक झुग्गी बस्ती में घरेलू गैस सिलिंडर से गैस रिसाव के चलते हुए धमाके में एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह झुलस गए। घटना महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे स्थित टपरी क्षेत्र की है। घायलों को तत्काल 108 सेवा की मदद से दून अस्पताल पहुँचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह लगभग 6:45 बजे कमरे में अचानक जोरदार धमाका हुआ, जिससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पटेलनगर कोतवाली पुलिस टीम ने राहत व बचाव कार्य किया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार झुलसे लोगों में दो वयस्क और तीन मासूम बच्चे शामिल हैं।
घटना के बाद फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि छोटा सा कमरा पूरी रात बंद था, जिसमें एक घरेलू गैस सिलिंडर से लगातार गैस का रिसाव हो रहा था। सुबह कमरे में मौजूद बिजली के स्विच से निकली हल्की चिंगारी ने गैस को आग पकड़ने पर मजबूर कर दिया, जिससे जोरदार विस्फोट हुआ। विस्फोट से जहां एक दीवार और दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं परिवार के सभी सदस्य आग की चपेट में आकर झुलस गए। फ़ॉरेंसिक रिपोर्ट में पुष्टि हुई है कि हादसे का मुख्य कारण एलपीजी गैस का रिसाव था और झुलसने की वजह ‘LPG फ्लेम बर्न’ बताई गई है।
घायलों की पहचान 1.विजय साहू, पुत्र अशरफी लाल, उम्र 38 वर्ष, मूल निवासी – असहीपुर, बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), वर्तमान – पटेलनगर, देहरादून
2.सुनीता पत्नी विजय साहू, उम्र 35 वर्ष
3. अमर पुत्र विजय साहू, उम्र 11 वर्ष
4. सनी पुत्र विजय साहू, उम्र 8 वर्ष
5. अनामिक, पुत्री विजय साहू, उम्र 8 वर्ष के रूप में हुई। स्थानीय पुलिस ने आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। वहीं, प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि गैस सिलिंडर का प्रयोग सावधानी से करें और कमरे को पर्याप्त रूप से हवादार रखें, विशेषकर रात के समय।